दुशमंथा चमीरा की गेंदबाजी को लेकर हर्षा भोगले ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2022 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) ने अपना पहला मैच खेला। एलसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गवां कर 158 रन बनाए। इसके जबाव में जीटी ने 19.4 ओवर में पांच विकेट शेष रहते ही 161 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
एलसजी के गेंदबाजों के सामने 158 रनों की लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए शानदार शुरुआत की दरकार थी। और श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज दुशमंथा चमीरा ने दूसरी पारी के पहली ओवर में ही जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट कर अपनी टीम के लिए उम्दा शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में जीटी के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर को क्लीन बोल्ड कर जीटी को एक और करारा झटका दिया जिसके कारण वह दबाव में आ गए। चमीरा ने शंकर को बोल्ड करने के लिए 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की थी।
दुशमंथा चमीरा ने की थी बेहतरीन गेंदबाजी
चमीरा की बेहतरीन गेंदबाजी को देख कर क्रिकेट के सभी विशेषज्ञ काफी प्रभावित हुए खास कर अनुभवी कॉमेंटेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले। भोगले ने ट्विटर के माध्यम से कहा, “चमीरा की शानदार गेंदबाजी देखकर मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, पिछले कुछ दिनों से वह लगातर बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका चयन पहले ही हो जाना चाहिए था।”
एलएसजी ने चमीरा को आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान दो करोड़ करम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन में इस श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज की बेस प्राइस 50 लाख थी।
भोगले ने चमीरा की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले कुछ समय में श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वह साल 2021 से श्रीलंका के लिए 28 टी20 मैचों में 7.59 की शानदार इकोनोमी से 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। और वह तब से श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हैं।
एलएसजी के लिए चमीरा ने दो विकेट ले कर शानदार शुरुआत दी इसके बावजूद उन्हें आईपीएल के अपने डेब्यू मैच पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि, अब एलएसजी 31 मार्च को चार बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेगी।
Discussion about this post