इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) मेगा नीलामी का पहला दिन बैंगलोर में बेहद शानदार रहा है। अब तक कई प्लेयर्स पर बोलियां लगाई जा चुकीं हैं। इसी तरह की दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपए में साइन किया है।
गौरतलब है कि, फाफ डु प्लेसिस ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ मेगा नीलामी के रजिस्ट्रेशन कराया था। डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 100 मैचों में 2935 रन बनाए हैं। प्लेसिस न केवल आईपीएल बल्कि दुनिया भर की तमाम लीग में खेलते हुए लगातार रन बना रहे हैं।
साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल डेब्यू करने वाले फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ थे। हालांकि, जब 2016 और 2017 में, जब सीएसके को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था, तो वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे।
कुल मिलाकर देखें तो, इन वर्षों में, डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के एक अभिन्न अंग बन गए था। यही नहीं, फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2021 में 633 रन बनाने के साथ ही दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
हालांकि, वह रन बनाने के मामले में नंबर दो पर जरूर थे। लेकिन, वह टॉप में रहे रुतुराज गायकवाड़ से मात्र दो रन ही पीछे थे। इतना ही नहीं, वह इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर थे।
चूंकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि फाफ डु प्लेसिस के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर बोली लगाते हुए साइन करेगी। लेकिन, अब जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 7 करोड़ रुपए के साथ साइन किया है। तब सीएसके के फैंस जो प्लेसिस को चेन्नई में ही देखना चाहते थे, वे बेहद निराश दिखाई दिए हैं।
इस निराशा के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से फाफ डु प्लेसिस को अलविदा कह है। अपने ट्वीट में, सीएसके ने फाफ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ”हम हर शानदार दस्तक को संजोएंगे, #Yellove”
यहां देखें, ट्वीट:
We will cherish every fafulous knock in #Yellove! 💛😔#SuperKingForever 🦁 pic.twitter.com/Qeuomut3ac
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) February 12, 2022
Faf du plessis sold to RCB .
Me a CSK fan 😭 #IPLAuction pic.twitter.com/7MIXlecJnz— Hypocrite Paapsee Tannu 2.0 🇮🇳 (@tiranga__1) February 12, 2022
Welcome to the Challengers Faf du Plessis 😄😄 Faf, VK and Maxi sounds okay to me 😁 #IPLAuction #IPLMegaAuction2022
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) February 12, 2022
Faf du Plessis sold to Royal Challengers Bangalore for 7 crores.
My CSK heart is so sad 🙁#IPLAuction #IPLMegaAuction #IPLAuction2022 #IPL2022MegaAuction #IPL2022Auction
— Smriti Sinha (@smritisinha99) February 12, 2022
Yesss 🔥 @faf1307 is a challenger #PlayBold #royalchallengersbangalore #rcb #RCB @RCBTweets
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) February 12, 2022
https://twitter.com/adityajainnn/status/1492399212830822402?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492399212830822402%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fthecricketlounge.com%2Fipl-news-updates-stats%2Fcsk-wrote-a-very-emotional-message-for-faf-du-plessis%2F
Discussion about this post