भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. मेजबान अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान बुमराह ने अपने फॉलोथ्रू में अपने टखने को बुरी तरह से चोटिल कर लिया. जिसके बाद उन्होंने मैदान से बाहर जाना पड़ा.
यह घटना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में हुई जब तेज गेंदबाज अपना छठा ओवर फेंक रहा था. ओवर की पांचवीं गेंद डालने के बाद बुमराह का टखना मुड़ गया. जिसके बाद वह तेज दर्द कहराते हुए जमीन पर गिर पड़े. फिजियो मैदान पर पहुंचे और हालांकि कुछ देर रुकने के बाद बुमराह अपने पैरों पर खड़े हो गए, लेकिन उन्होंने मेडिकल स्टाफ के साथ मैदान के बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद उनके ओवर की बची एक मोहम्मद सिराज ने फेंकी.
अगले ओवर में कैमरा बुमराह की तरफ गया. जहाँ डगआउट में सीमर को इलाज कराते हुए देखा गया था. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज के टखने पर एक पट्टी बंधी हुई थी. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में कप्तान डीन एल्गर को कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. उन्होंने अपने 5.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट लिया. हालाँकि इसके बाद वह तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं. हालाँकि अच्छी बात ये हैं कि बुमराह थोड़ी देर बाद बाउंड्री के बाहर घूमते हुए दिखाई दिए हैं. माना ये जा रहा हैं कि चौथे दिन वह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
देखें विडियो:-
Bumrah twisted his ankle in followthrough. pic.twitter.com/FeTgrMicuo
— Sai Krishna (@intentmerchants) December 28, 2021
इस बीच पहले दिन दबदबा कायम करने के बाद टीम इंडिया तीसरे दिन अपना प्रदर्शन दोहराने में असफल रही और बाकि 7 विकेट सिर्फ 49 रन पर गंवा दिए. भारत की ओर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 123 रनों की पारी खेली. जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिड़ी ने सिर्फ 71 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
साउथ अफ्रीका की बात करे तो खबर मिलने तक मेजबान ने 124 रनों पर पांच गँवा दिए हैं. क्रीज पर तेम्बा बवुमा 41 और विआन मुल्डर 8 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह. सिराज और शार्दुल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया हैं.
Discussion about this post