श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जीत का जश्न

दोस्तों भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखरी और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 91 के बड़े अंतराल से शिकस्त दे दी है। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। जब जीत के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी थमाई गयी तो उन्होंने इस ट्रॉफी को पहली बार स्क्वाड में चुने गए जितेश शर्मा और शिवम मावी दे दिया। भारतीय टीम के साथ इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने ट्रॉफी उठाकर जीत का जश्न मनाया।
A proud Captain @hardikpandya7 collects the trophy as #TeamIndia win the T20I series 2-1.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/hzpOrocYjU
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद शिवम मावी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला था। वहीं संजू सेमसन के चोटिल होने के बाद उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया। इस सीरीज में शिवम मावी को अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला मगर जितेश शर्मा को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।
Arshdeep Singh picks up the final wicket of the innings as #TeamIndia win by 91 runs and clinch the series 2-1.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
This is also India's 25th bilateral series win against Sri Lanka in India.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AT7UyqA6hf
पांड्या की अगुआई में लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीती
कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीती है। इससे पहले पांड्या भारतीय टीम को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जिता चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 रन से बाज़ी मार ली। इसके बाद दूसरे टी20 में श्रीलंका ने शानदार वापसी की और भारत को 16 रन से हार मिली।
Picture perfect! 📷 #TeamIndia pic.twitter.com/N68FerBHOk
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
लेकिन आखरी मुकाबले में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा और इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतकर 2-1 सीरीज अपने नाम की। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुना गया। उन्होंने 117 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए।