ऋषभ पंत को लेकर सामने आया नया अपडेट, करीबी ने दी अहम जानकारी

फिलहाल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की स्थिति में अब पहले से काफी ज्यादा सुधार हुआ है वही डॉक्टर ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा या नहीं। फिलहाल ऋषभ पंत के पास उनके मां सरोज पंत और बहन साक्षी है।
डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता अनिल कपूर मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत से मुलाकात की थी। जिसके बाद अस्पताल में लगातार बने हुए उमेश कुमार ने बताया था कि ऋषभ पंत को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है पहले से ऋषभ पंत बेहतर स्थिति में है। उमेश कुमार ने कहा कि ऋषभ के माथे की सर्जरी शुक्रवार को ही कर ली गई थी। जिसकी ड्रेसिंग आज हुई है। बता दें कि जब ऋषभ पंत का यह भयानक एक्सीडेंट हुआ उस समय वह अपनी मां को सरप्राइस देने के लिए रुड़की जा रहे थे इसी बीच उनकी कार दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली थी। उस समय कार में केवल ऋषभ पंत ही थे।