वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है भारत का ये मैच विनर खिलाड़ी

भारतीय टीम ने नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ पहला t20 मैच जीतकर की है इसी के साथ भारतीय टीम विश्व कप 2023 की तैयारियों में लग गया है बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था वहीं इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है ऐसे में भारतीय टीम के पास एक बार फिर विश्व कप जीतने का सुनहरा अवसर है इस वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप में एक धाकड़ बल्लेबाज भारतीय टीम से बाहर हो सकता है।
आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और ऋषभ पंत का हाल ही में एक कार एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है. वही ऋषभ पंत की चोट को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2023 में वह नहीं खेल पाएंगे वहीं मेडिकल टीम के करीबी सूत्रों ने यह भी बताया है कि पंत को वापसी करने में कम से कम 8 से 9 महीने का समय लग सकता है ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं।
वही जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत की सूजन कम नहीं हो रही है तब तक एमआरआई या सर्जरी भी नहीं की जाएगी वही रिपोर्ट के अनुसार पंत को काफी ज्यादा चोटे है और विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर वर्कलोड का सामना करना पड़ता है इसे देखते हुए पंत को मैदान पर वापसी करने में 8 से 9 महीने लग सकते हैं यानी ऋषभ पंत आगामी वनडे वर्ल्ड कप में टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।