टेस्ट क्रिकेट का सबसे शुद्ध प्रारूप हैं. अगर किसी खिलाड़ी प्रतिभा परखनी हो तो टेस्ट फॉर्मेट सबसे उत्तम हैं. इस फॉर्मेट से खिलाड़ी का धैर्य और संयम परखा जाता हैं. टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंदबाजों का 20 विकेट लेना अनिवार्य हैं, जबकि बल्लेबाजों के लिए ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताना अहम हैं, इस दौरान ये मायने नहीं रखता हैं कि खिलाड़ी ने कितने रन बनाए हैं.
आज इस लेख में हम भारत के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट पारी में सबसे धीमी स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. इस सूची में कम से कम 100 गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं.
5) हनुमा विहारी- स्ट्राइक रेट : 14.28 (2021)

हनुमा विहारी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए सिडनी टेस्ट में एक यादगार पारी खेली, जिसकी मदद से मेहमान टीम भारत ने टेस्ट ड्रा कराया. इस पारी में विहारी ने 161 गेंदों पर 14.28 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 23 रनों की पारी खेली थी, जिसमे 4 चौके शामिल हैं.
4) राहुल द्रविड़- स्ट्राइक रेट: 14.03 (2007)

मिस्टर डिपेंडेबल राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए मैच ड्रा कराये हैं. साल 2007 में मेलबोर्न के मैदान पर भी द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी से कंगारू खिलाड़ियों को रुला दिया था. दिग्गज ने 114 गेंदों पर सिर्फ 14.03 की स्ट्राइक रेट से 16 रनों की पारी खेली थी, जिसमे सिर्फ 2 चौके शामिल थे.
3) राहुल द्रविड़- स्ट्राइक रेट: 12.84 (1999)

राहुल द्रविड़ के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मेलबोर्न के मैदान पर एक ऐसी ही पारी निकली थी, जिससे मेजबान गेंदबाज परेशान हो गए थे. द्रविड़ ने इस पारी में 109 गेंद खेलने के बाद 12.84 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 रन बनाये थे. इस पारी में उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया था.
2) एम.एल जैस्म्हा- स्ट्राइक रेट: 12.74 (1968)

एम.एल जैस्म्हा ने सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे कंगारू गेंदबाज कई वर्षों तक नहीं भूल पाए थे. इस पारी में उन्होंने 102 गेंदों पर सामना करने के बाद सिर्फ 12.74 की स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाये थे, पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया था.
1) यशपाल शर्मा- स्ट्राइक रेट: 8.28 (1981)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज यशपाल शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. यशपाल ने 1981 में एडिलेड के मैदान पर 157 गेंदों तक बल्लेबाजी की थी, जिस दौरान उन्होंने 8.28 की मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 13 रन बनाये थे.