क्रिकेट के खेल में कप्तान का प्रमुख काम अपनी टीम के खिलाड़ियों से सर्वोच्च प्रदर्शन निकलवाना होता हैं, हालाँकि इस दौरान खिलाड़ी का खुद का प्रदर्शन भी काफी महत्व रखता हैं. कई बार कुछ खिलाड़ी कप्तानी मिलने के बाद अपने खेल में काफी सुधार करते हैं जबकि कुछ खिलाड़ी कप्तानी के बोझ में दब जाते हैं.
आज इस लेख में हम 4 ऐसे टी20 कप्तानों की बात करेंगे, जिन्होंने सबसे अधिक औसत से रन बनायें हैं. हैरानी वाली बात ये हैं कि इस सूची में कोहली तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में बतौर कप्तान कम से कम 300 रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
4) रोहित शर्मा- 41.88
![Rohit Sharma has splendid record of T20 Captaincy, it increase difficulties of Bangladesh | रोहित का टी20 कप्तानी में है शानदार रिकॉर्ड, बांग्लादेश के लिए होगी बहुत मुश्किल] | Hindi News ...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2019/11/02/450288-rohti-sharma-pti-0000001111.jpg)
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में 19 टी-ट्वेंटी मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की हैं, जिस दौरान उन्होंने 41.88 की औसत से 712 रन बनायें हैं, इस दौरान रोहित ने 118 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 2 शतक और 5 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
3) विराट कोहली- 43.73

भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की औसत अन्तराष्ट्रीयटी टी20 में 50+ हैं, इसके बावजूद वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने बतौर कप्तान 37 मैचों की 35 पारियों में 43.73 की औसत और 8 अर्द्धशतकों की मदद से 1137 रन बनायें हैं. टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रन रहा हैं.
2) प्रेस्टन मोमसेन: 54.33

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान प्रेस्टन मोमसेन इस सूची में दूसरे स्थान हैं. मोमसेन ने 17 मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की हैं, जिस दौरान उन्होंने 12 पारियों में 54.33 की औसत और 2 अर्द्धशतकों की मदद से 326 रन बनायें हैं.
1) क्विंटन डी कॉक- 55.66

साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक इस सूची में टॉप पर हैं. डी कॉक ने अपनी टीम के लिए अब तक सिर्फ 8 मैचों में कप्तानी की हैं, जिस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 55.66 की औसत और 4 अर्द्धशतकों की मदद से 339 रन बनायें हैं.