भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों की जीत दर्ज की. हालाँकि सीरीज के पहले दो मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली हैं.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के 80 और ग्लेन मैक्सवेल के 58 रनों की मदद से 20 ओवरों में 186/5 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 2 जबकि टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये.

जवाब में भारत की ओर से विराट कोहली ने सिर्फ 61 गेंदो पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य किसी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया और टीम 20 ओवरों में 174/7 का स्कोर बना पायी.
मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी हालाँकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 5 बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिया हैं. देखें कौनसे हैं ये 5 रिकॉर्ड:-
i) विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक अर्धशतक(17) लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सूची में डेविड वॉर्नर(12), रोहित शर्मा(10) और पॉल स्टर्लिंग(9) अन्य खिलाडी हैं.

ii) विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर सबसे अधिक अर्धशतक(7) लगायें हैं. इस सूची में अन्य खिलाड़ी क्रिस गेल(4) और बाबर आजम(4) हैं.
iii) विराट कोहली अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक 50+ लगाने के मामलें में संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं. कोहली और रोहित दोनों ने ही 25 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

iv) रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में 300 छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वर्तमान में रोहित शर्मा(380), सुरेश रैना(311), एमएस धोनी(302), विराट कोहली(300) और युवराज सिंह(261) टॉप 5 इंडियन खिलाड़ी हैं.
v) विराट कोहली अंतराष्ट्रीय की सरजमी पर 3000 रन बनाने वाले दूसरे इंडियन
बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ये कारनामा कर चुके हैं.
Discussion about this post