भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाईट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरना लगभग संभव हैं.
इन सब के बीच खबर ये आ रही हैं कि नेशनल क्रिकेट अकैडमी(एनसीए) बैंगलोर में युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खब्बू बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की ग्रूमिंग की जा रही हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, एनसीए में टेस्ट क्रिकेटके लिए देश की युवा पीढ़ी को तैयार किया जा रहा हैं. माना ये जा रहा हैं कि आगामी दो टेस्ट सीरीज के लिए एक होनहार युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया की कैप दी जा सकती हैं. ये खिलाड़ी ऋषभ पंत और शुभमन गिल पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंत को पिछले कुछ समय में काफी मौके मिले हैं, जिसके बाद अब टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इस युवा प्रतिभा को मौका दे सकती हैं.
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि खब्बू बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैं. इस खिलाडी को बैकअप ओपनर के लिए तैयार किया जा रहा हैं. एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ हैं, जिसके कारण उन्हें सिर्क्सत के दिग्गज से क्रिकेट के गुण सिखने को मिल रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के साथ बैठक की हैं और सीरीज के बाकि मैचों के लिए टीम को मोटिवेट किया हैं.
इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से खेलते हुए डेब्यू किया था और अपने पहले सीजन में उन्होने आईपीएल के दिग्गज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से अधिक रन बनाये थे. खब्बू खिलाड़ी ने 15 मैचों में 31.53 की औसत और 124.80 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाये थे, जिसमे 5 अर्द्धशतक शामिल थे.
Discussion about this post