पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की उड़ाई खिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20I क्रिकेट में दबदबा कायम किया हुआ है. उन्होंने इस साल अब तक खेले गए 29 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. दरअसल पाकिस्तानी टीम के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं. वर्ष 2021 दोनों क्रिकेटरों के लिए बहुत अच्छा रहा. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कुछ सबसे यादगार और मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए.
रिजवान ने साल 2021 में इतिहास रचते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टी20I रन बनाने का कारनामा किया हैं. इसके आलावा उन्होंने टी20 में कुल 2000 से अधिक रन बनाए हैं. हाल में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज जीतकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
दोनों क्रिकेटरों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया.
लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, “लगभग एक साल पहले, हम कहते थे कि पाकिस्तान के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा या केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं, खासकर टी20 क्रिकेट में. लेकिन मुझे लगता है, कुछ समय बाद भारतीय भी कहेंगे कि हमारे पास रिजवान और बाबर जैसे खिलाड़ी नहीं हैं.”
राशिद लतीफ ने आजम और रिजवान की स्ट्राइक रेट में सुधार करने की क्षमता की प्रशंसा की.
लतीफ ने कहा, “पहले हमें उनकी स्कोरिंग रेट से परेशानी थी लेकिन उन्होंने अपनी पारी को पूरी तरह से तेज करके खुद को साबित किया हैं.”
पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के जबरदस्त प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने भी करारा जवाब दिया.
लतीफ ने कहा, “छह शतकीय साझेदारियां करना कोई मज़ाक नहीं है. मुझे लगता है कि वे एक अलग ग्रह से हैं.”
बता दे मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में खेले 29 मैचों की 26 पारियों में 73.67 की अद्भुत औसत से 1326 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 104 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और 12 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. इसके आलावा उनके पार्टनर और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी 29 मैचों की 26 पारियों में 37.56 की औसत 939 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.