सुरेश रैना को बहुत मिस कर रहे हैं सीएसके के प्लेयर्स, ये रहा सबूत:
इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन आगे बढ़ता हुआ 11 मैचों तक पहुंच चुका है। आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल पर जहाँ एक ओर राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है तो वहीं तीन टीमें अब भी ऐसी हैं जिनका खाता खुलना बाकी है। इसमें, पहला नाम पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का है।
इन सबमें सबसे खराब हालत चेन्नई सुपर किंग्स की है जिसने अब तक तीन मैच खेले हैं और उन्हें तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कल रात मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मुकाबले से पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि चेन्नई पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल पर दो अंक अर्जित करेगी। लेकिन, वहाँ भी उसे हारका सामना करना पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार के यूं तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन फैंस अब भी महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने और फ्रेंचाइजी द्वारा मेगा नीलामी में सुरेश रैना को साइन न करना मान रहे हैं। बता दें कि, हर किसी को यह उम्मीद थी कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई रैना को जरूर साइन करेगी। लेकिन, यह देखने को नहीं मिला।
स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस और टीम के खिलाड़ी आज भी रैना को बेहद मिस कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया तब सामने आया जब सुरेश रैना स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लाइव थे। इस दौरान सीएसके के कई फैंस मिस्टर आईपीएल को याद करते हुए कमेन्ट्स कर रहे थे।
इस तमाम फैंस के बीच एक कमेंट जिस पर सभी का ध्यान गया वह चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू का था। दरअसल, अंबाती रायुडू ने इंस्टाग्राम लाइव में कमेंट में करते हुए लिखा था ‘मिस यू माई मैन’। जिसका सीधा मतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स ‘चिन्ना थाला’ यानी सुरेश रैना को मिस कर रहे हैं।
देखिए, सुरेश रैना के इंस्टाग्राम लाइव पर अंबाती रायुडू का कमेंट::
Discussion about this post