आईसीसी ने 27 दिसम्बर(रविवार) को दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट, वनडे और अन्तराष्ट्रीय टी20 इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. रविवार को अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इसका ऐलान किया गया.
आईसीसी द्वारा घोषित टीम ने टीम इंडिया के खिलाडियों का बोलबोला हैं. वनडे और टी20 टीम का ऐलान दिग्गज एमएस धोनी को बनाया था हैं जबकि टेस्ट की कमान विराट के हाथों में हैं.
टेस्ट टीम
दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में एलिस्टर कुक और डेविड वॉर्नर को ओपनर चुना गया हैं जबकि नंबर 3 पर केन विलियमसन हैं जबकि नंबर 4 पर विराट कोहली हैं जोकि टीम के कप्तान भी हैं.
वर्तमान में टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस टीम में नंबर 5 रखा गया हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं. टीम में बेन स्टोक्स नियमित ऑलराउंडर हैं जबकि स्पिन की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन के कन्धों पर हैं. तेज गेंदबाजी तिकड़ी के रूप में डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को चुना गया हैं.
Your ICC Men's Test Team of the Decade 🏏
— ICC (@ICC) December 27, 2020
A line-up that could probably bat for a week! 💥 #ICCAwards pic.twitter.com/Kds4fMUAEG
एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, विराट कोहली(कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा(कीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन
वनडे टीम
दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में हिटमैन रोहित शर्मा के साथ डेविड वॉर्नर को चुना गया हैं. नंबर 3 पर विराट कोहली हैं जबकि उनके बाद एबी डिविलियर्स और शाकिब अल हसन हैं.
टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी एमएस धोनी पर हैं जोकि टीम के कप्तान भी होंगे. टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर के कन्धों पर हैं. टीम ने तेज गेंदबाजों तिकड़ी के रूप में ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क और लसिथ मलिंगा हैं.
The ICC Men's ODI Team of the Decade:
— ICC (@ICC) December 27, 2020
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
🇦🇺 🇦🇺
🇿🇦 🇿🇦
🇧🇩
🏴
🇳🇿
🇱🇰 #ICCAwards pic.twitter.com/MueFAfS7sK
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी(कीपर & कप्तान), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा
टी20I टीम
आईसीसी द्वारा घोषित की गई दशक की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में ओपनर की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और क्रिस गेल के नाम हैं. टी20I में दो बार 150+ की पारी खेलने वाले आरोन फिंच इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले विराट कोहली नंबर 4 पर हैं. इस टीम में नंबर 5 और 6 पर सबसे तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का नाम हैं.
एमएस धोनी टीम में विकेटकीपर और कप्तान की भूमिका में हैं. ऑल राउंडर की भूमिका में किरोन पोलार्ड हैं जबकि स्पिनर के रूप में रशीद खान की चुना गया हैं. इस टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का नाम हैं.
The ICC Men's T20I Team of the Decade. And what a team it is! ⭐
— ICC (@ICC) December 27, 2020
A whole lot of 6️⃣-hitters in that XI! pic.twitter.com/AyNDlHtV71
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी(कीपर & कप्तान), किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा
Discussion about this post