क्रिकेट फैन्स के लिए नए साल का आगाज एक बड़े सरप्राइज के साथ हुआ. टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार (एक जनवरी) को अणि गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक से सगाई कर ली. इस खबर के बाद से हार्दिक की महिला फैन्स यहाँ उदास दिखाई दी वही दूसरी ओर हार्दिक और नताशा को कई बड़े-बड़े सेलिब्रेटियों से लगातार बधाई सन्देश आ रहे हैं.
पांड्या और नताशा को बधाई देने वालों की लिस्ट में दो सबसे चर्चित नाम हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और नताशा के बॉयफ्रेंड अली गोनी का नाम शामिल हैं.

उर्वशी रौतेला ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में हार्दिक और नताशा की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा, “सगाई की बहुत बधाई हार्दिक पांड्या. आशा करती हूँ आपका यह रिश्ता प्यार और खुशियों से भरा हो. मैं आप दोनों के लिए एक खुशहाल लाइफ और एवरलास्टिंग लव की कामना करती हूँ. कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हूँ.”

दूसरी ओर नताशा के पूर्व प्रेमी अली गोनी ने हार्दिक और नताशा की सगाई की फोटो पर दिल की एमोजी लगाकर बधाई संदेश भेजा.
हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से दुबई में सगाई की है. इस खबर की पुष्ठी खुद हार्दिक ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके की हैं. पांड्या ने सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तू मेरी, मैं तेरा, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged”.
हार्दिक की होने वाली पत्नी नताशा भारत नहीं बल्कि सर्बिया की रहने वाली हैं दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इससे पहले नताशा बादशाह के डीजे वाले बाबू गाने के बाद से सुर्ख़ियों में आई थी जबकि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म सत्याग्रह थी. नताशा बिग बॉस के 8वे सीजन की हिस्सा भी रही हैं.
Discussion about this post