न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत से पहले खेले जाने वाले दो अभ्यास मैच से मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बाहर हो गए हैं. भारत ए को न्यूजीलैंड में दो अभ्यास मैच खेलने थे लेकिन शॉ को चोट लग गयी हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी पुष्ठी की हैं.
कर्नाटक के विरुद्ध खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान शॉ को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण उनके न्यूजीलैंड दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

बीसीसीआई ने शॉ को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा, “टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई और कर्नाटक के बीच पेटीएम रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन (3 जनवरी, 2020) फील्डिंग के दौरान रोटेटर कफ और लैब्रम की चोट से उनके बाएं कंधे में चोट लगी हैं.”
“पृथ्वी शॉ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वसन कर रहा है और न्यूजीलैंड में भारत ए के दो आगामी अभ्यास खेलों से बाहर हो गया है. एकदिवसीय और चार दिवसीय मैचों में उनकी भागीदारी पर बाद में फैसला लिया जायेगा.”
शॉ कंधे की चोट के बाद कर्नाटक के विरुद्ध दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. इससे पहले शॉ ने पहले पारी में 29 रनों की पारी खेली थी. जिसकी मदद से मुंबई ने पहली पारी में 194 रन बनाये थे जबकि कर्नाटक ने पहली पारी में 218 रन बनाये थे.

पहली पारी में 24 रनों से पिछड़ने के बाद मुंबई टीम ने दूसरी पारी में सरफराज खान के 71 रनों की मदद से सिर्फ 149 रन बनाये थे. जिसके बाद कर्नाटक ने 126 रनों का लक्ष्य सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया हैं. इस मैच में मुंबई को 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी.
पृथ्वी शॉ फिलहाल अभ्यास मैच से बाहर हुए है, हालाँकि उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई तो उन्हें न्यूजीलैंड के विरुद खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर रखा जा सकता हैं.
Discussion about this post