भारत का श्रीलंका के बीच 3 टी-ट्वेंटी सीरीज खेली जा रही हैं. जिसका पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवहाटी में खेला जाने वाला था हालाँकि खराब मौसम और बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया हैं. गुवहाटी में बारिश के बाद स्टेडियम में पिच को प्राप्त तरह से सुखाने की सुविधा नहीं थी जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा था.

पहला मैच रद्द होने के बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. हालाँकि मैच से पहले क्रिकेट फैन्स के मन में इंदौर के मौसम को लेकर काफी चिंताएं दिखाई दे रही हैं. फैन्स के लिए अच्छी बात ये है कि इंदौर में मैच के दौरान बारिश को कोई संभावना बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही हैं.
इंदौर में बारिश की संभावना नहीं हैं लेकिन मौसम काफी ठंडा रह सकता हैं. मौसम विभाव के अनुसार इंदौर के तापमान मैच के दौरान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता हैं.
इंदौर में हो सकती है रनों की बारिश

इंदौर के पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती हैं. यहाँ टॉस जीतने वाली टीम औंस के मद्देनजर फील्डिंग का फैसला कर सकती हैं, हालाँकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी आसानी से 200 रन बना सकती हैं. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक अन्तराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच खेला गया हैं. इत्तेफाक से ये मैच वर्ष 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच ही हुआ था.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 118 और केएल राहुल के 89 रनों की मदद से निर्धरित 20 ओवरों में रिकॉर्ड 260 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका ने कुसल परेरा के 77 रनों की मदद से 172 रन बनाये थे. भारत ने ये मैच 88 रनों से जीता था. मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-ट्वेंटी में भी टीम इंडिया अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
Discussion about this post