भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा हैं. डे-नाईट के तीसरे दिन भारत की टीम ने 11/1 के पर खेलना शुरू किया. जिसके बाद पैट्रिक कमिंस और जोश हेजलवुड की जोड़ी इंडियन बल्लेबाजों पर कहर बनाकर टूटे.
पहली बार में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद तीसरे दिन टीम इंडिया को उम्मीद थी कि एक बड़ा स्कोर बनाकर मेजबान पर दवाब बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नाईट वाचमैन के रूप में आये जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खाता नहीं खोल पाए और 15 रनों पर 3 विकेट गिर गए.
जिसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल पर पारी सँभालने की जिम्मेदारी थी. लेकिन देखते ही देखते पहले मयंक(9), रहाणे(0) और विराट कोहली(4) जल्दी-जल्दी आउट होकर वापसी लौट गए और भारत का स्कोर 19/6 हो गया.

5 प्रमुख बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं थी और देखते ही देखते टीम का स्कोर 36/9 हो गया. हनुमा विहारी(8), ऋद्धिमान(4) और आश्विन(0) भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए.
इसके बाद भारत की पारी के 21.2 ओवर में पेट कमिंस की तेज गेंदबाज नंबर 11 बल्लेबाज मोहम्मद शमी के हाथ पर लगी, जिसके बाद उनके लिए खेलना संभव नहीं था और भारत की पारी 36 रनों पर समाप्त हो गयी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेट कमिंस ने 4 जबकि होश हेज़लवुड ने 5 विकेट लिए. भारत को डे-नाईट टेस्ट में जीत के लिए 90 रनों की जरुरत हैं.
दूसरी पारी में भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद ट्वीटर पर सहवाग सहित कई बड़े क्रिकेटर और फैन्स ने टीम इंडिया पर जमकर गुस्सा निकाला. देखे कुछ खास ट्वीट:-

















Discussion about this post