युवराज सिंह और सानिया मिर्जा अपने-अपने फील्ड के दिग्गज माने जाते हैं. इसके आलावा ये दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं. हाल में भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई सन्देश भेजे गए. इस दौरान उन्हें सानिया मिर्जा ने बेहद खास अंदाज बधाई दी और खुलासा किया था कि दोनों के बीच काफी पुरानी दोस्ती हैं.
युवी के जन्मदिन के दिन सानिया ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने गोद में एक बच्चें को लिया हुआ हैं और पूर्व क्रिकेटर को बेहद कन्फ्यूजन के साथ देख रही हैं. इसके आलावा टेनिस स्टार ने फोटो पर लिखा,
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए मोटू. 18 वर्ष की दोस्ती के बाद भी तुम जब बात करते हो तब मेरे चेहरे पर वही कन्फ्यूजन वाला हावभाव होता है. आपका ये जन्मदिन शानदार हो.”
सानिया ने अपने इस मैसेज के साथ ही खुलासा कर दिया हैं कि दोनों के बीच लगभग 18 साल से दोस्ती हैं. इसके आलावा सानिया ने पूर्व ऑलराउंडर युवराज को मोटू भी कहा. जिससे ये साफ होता हैं कि दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी हैं.
बता से 12 दिसम्बर को भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन बनाया. इस खास मौकों पर उन्हें भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया से शुभकामनाए सन्देश भेजे गए हैं. हालाँकि जिस ट्वीट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और युवराज के आइडल सचिन तेंदुलकर का ट्वीट था.
Happy birthday Yuvi! Have spent some of my most memorable moments with you on and off the field. Look forward to many such moments…. Wish you a great day and year ahead soooperstar!! 🌟@YUVSTRONG12 pic.twitter.com/SFMR2vkuBn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2021
सचिन ने युवराज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो युवी! मैंने आपके साथ मैदान पर और बाहर कुछ सबसे यादगार पल बिताए हैं. ऐसे कई लम्हों का इंतज़ार है…. सुपरस्टार के आने वाले दिन और वर्ष के लिए आपको शुभकामनाएं.”
युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर
भारत के महानतम क्रिकेटरों में शामिल युवराज सिंह ने साल 2000 में वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20I खेले. इस दौरान इस दिग्गज ने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए हैं.
युवराज सिंह ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टी20I क्रिकेट मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया. इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में आज भी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड उनके नाम हैं. उन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर में फिफ्टी लगाई थी.