भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला मेलबोर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था. जिसमे मेहमान टीम ने भारत ने शानदार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है.
टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 133/6 का स्कोर से खेलना शुरू किया और 200 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. जिसके बाद भारत जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला.

जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए जबकि नंबर 3 पर आए चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. 19 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे ने नाबाद अर्द्धशतकीय साझेदारी बनाकर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी.
भारत की ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया.

इससे पहले मैच में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने पहली पारी में मर्नस लाबुशेन के 48 रनों की मदद से 195 रन बनाए थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए थे. जवाब में भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के 112 और रवीन्द्र जडेजा ने 57 रनों की मदद से 326 का स्कोर बनाते हुए 132 रनों की बढ़त हासिल की थी.
एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद ज्यादा क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि भारत ये सीरीज 4-0 से हारेगी लेकिन मेलबोर्न में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. देखें कुछ खास ट्वीट:-


















Discussion about this post