टीम इंडिया ने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक बुधवार को सगाई कर ली हैं. पांड्या ने दुबई के समुंदर के किनारे पहले अपनी गर्लफ्रेंड नताशा को प्रोपोज किया और फिर सगाई की अंगूठी पहना दी. पांड्या की सगाई की खबर के बाद बॉलीवुड और क्रिकेट जगह लगातार नताशा और हार्दिक को बधाई संदेश भेज रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने बुधवार को अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से नताशा के साथ सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिन्दुस्तान. 01/01/2020.”
इस पोस्ट के बाद नताशा ने भी अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो पोस्ट की, जिसमे हार्दिक उन्हें अंगूठी पहना रहे है और बाद में किस भी कर रहे हैं. नताशा और पांड्या की एक फोटो और विडियो पर लगातार बधाई संदेश आ रही हैं.
इसी बीच टीम इंडिया के रिस्त स्पिनर कुलदीप यादव ने भी पांड्या की फोटो पर बधाई देते हुए लिखा, “लख लख बधाईयाँ.”
कुलदीप इस कमेंट पर उनके साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनके साथ मस्ती करनी की योजना बनाई. दरअसल चहल सोशल मीडिया पर हमेशा अपने मजकियाँ अंदाज़ के लिए जाने जाते है और अकसर साथी खिलाड़ियों की टांग खींचते रहते हैं. इस बार चहल अपने साथी स्पिनर कुलदीप यादव से ही भीड़ गए और उनकी टांग खींचते हुए लिखा,

“अब तेरी बारी.”
कुलदीप-चहल के आलावा टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक-नताशा की जोड़ी को बधाई दी

Discussion about this post