टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के विरुद्ध एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे हालाँकि ये उनके करियर का सिर्फ तीसरा मौका था, जब किसी इंडियन गेंदबाज ने स्टीव स्मिथ को दहाई के आंकड़े पर पहुंचे बिना आउट किया.
स्मिथ ने अब तक टेस्ट में भारत के विरुद्ध खेले 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 79.50 की औसत और 7 शतकों की मदद से 1431 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 192 रन रहा हैं.
आज इस लेख में हम 3 इंडियन गेंदबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने स्मिथ को 0-9 से बीच आउट करके पवेलियन भेजा हैं.
3) 8 रन vs रवीन्द्र जडेजा, बैंगलोर(2017)

भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने 2017 में बैंगलोर में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ को 8 रनों के स्कोर पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा था. इस मैच में भारत ने 75 रनों की जीत दर्ज की थी.
2) 5 रन vs भुवनेश्वर कुमार, मोहाली(2013)

2013 में खेली गयी 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मोहाली टेस्ट शिखर धवन के ऐतिहासिक डेब्यू के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. इस मैच की धवन ने 187 रनों की यादगार पारी खेली थी. हालाँकि टेस्ट क्रिकेट में ये पहला मौका भी था स्टीव स्मिथ भारत के बिना बिना दहाई का आंकड़ा छुए पवेलियन लौटे थे. स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया था.
1) 1 रन vs रविचंद्रन अश्विन, एडिलेड(2020)

वर्तमान में खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया. ये स्टीव स्मिथ का करियर का पहला मौका था, जब वह घरेलू टेस्ट में भारत के विरुद्ध 0-9 के बीच के स्कोर पर आउट हुए थे. फिरकी गेंदबाज स्टीव स्मिथ ने उन्हें सिर्फ 1 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया था.
Discussion about this post