5 फरवरी से चेन्नई के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए दोनों टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. 2 फरवरी से टीम इंडिया भी चेन्नई के मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. दूसरी तरफ अंग्रेज टीम श्रीलंका को श्रीलंका में हराने के बाद मजबूत मनोबल के साथ भारत आई हैं जबकि टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतकर लौटी हैं. ऐसे में फैन्स को एकतरफ़ा सीरीज देखने को मिल सकती हैं.
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की चर्चा काफी तेज हो रही हैं. चेन्नई में ज्यादातर मौकों पर स्पिन की मददगार विकेट देखने को मिलती हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विनिंग गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में बदलाव दिखना स्वाभाविक माना जा रहा हैं. इसकी संभावना काफी अधिक हैं कि भारत की टीम 3 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी टीम में जगह
हार्दिक पांड्या ने लम्बी चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया में सिमित ओवर क्रिकेट में वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फ़िलहाल वह बतौर बल्लेबाज ही खेलना पसंद कर रहे हैं. दूसरी तरह चेन्नई ने 3 स्पिनरों का खेलना लगभग तय माना जा रहा हैं, ऐसे में हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में चुनना लगभग असंभव हैं.
टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी के विकल्प के लिए जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा पर भरोसा दिखा सकती हैं, जबकि स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता हैं.
बल्लेबाजी में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और रोहित शर्मा को मिलना तय हैं जबकि नंबर 3 और 4 पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली होंगे. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम में नंबर 5 पर खेलते हुए दिखाई देंगे.
नंबर 6 पर गाबा टेस्ट के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त होंगे. जबकि स्पिनिंग विभाग में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का खेलना तय हैं. इसके आलावा अक्षर पटेल को भी टेस्ट कैप दी जा सकती हैं.
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और ईशांत शर्मा के कन्धों पर होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाने वाले सिराज को पहले टेस्ट में आराम करना पड़ सकता हैं.
Discussion about this post