भारत में क्रिकेट का खेल बेहद लोकप्रिय हैं, यही कारण है कि क्रिकेट फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर के क्रिकेट करियर के साथ-साथ उसके व्यक्तिगत जीवन की भी हर छोटी-बड़ी बात जानने इच्छुक रहता हैं. आज इस लेख में हम भारत के एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे, जिसकी शादी को 10 वर्ष हो गए हैं हालाँकि वह अब भी निसंतान हैं. जाने कौन है ये खिलाड़ी:-

टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे है वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू हैं. रायडू ने 14 फरवरी 2009 को अपनी गर्लफ्रेंड चेंनुपल्ली विद्या से महज 24 वर्ष की उम्र में शादी की थी. विद्या और रायडू की शादी को अब 10 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अब भी दोनों निसंतान हैं. ये एक ऐसी चीज़ है, जिसके बारे में उनके फैन्स अकसर बात करते रहते हैं. दरअसल बच्चे को जन्म देने का फैसला पति और पत्नी दोनों का होता है इसमें किसी को कभी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए लेकिन शादी के 10 वर्ष बाद भी अगर जोड़ा निसंतान हो तो सवाल उठना लाजमी हैं.
रायडू का क्रिकेट करियर

34 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने वर्ष 2013 में वनडे क्रिकेट से अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. जब से रायडू ने 55 मैचों की 50 पारियों में 47.05 की दमदार औसत और 79.04 की स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 3 सैंकड़े और 10 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
अंबाती रायडू ने आईपीएल सहित अपने पूरे टी-ट्वेंटी करियर के दौरान 223 मैचों की 212 पारियों में 26.14 की औसत और 122.62 की स्ट्राइक रेट से 4758 रन बनायें हैं. इस दौरान रायडू ने नाबाद 100 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और 25 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
आपको क्या आर्टिकल कैसा लगा. कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय देना न भूले. आपकी शिकायत व सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.
Discussion about this post