भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 टी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में बारिश की भेंट चढ़ गया हैं. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होल्डर स्टेडियम में 30 हजार क्रिकेट फैन्स की क्षमता हैं, इस स्टेडियम की सबसे अच्छी बात ये है कि ये मैदान भारत के लिए काफी भाग्यशाली रहा हैं.

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले सभी मैचों में मेजबान भारत को जीत मिली हैं. भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के विरुद्ध 1-1 टेस्ट खेला हैं, इन दिनों मैचों में भारत को जीत मिली हैं, इसके आलावा भारत ने इस मैदान पर खेले अभी 5 वनडे भी जीते हैं.
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने एकलौता टी-ट्वेंटी श्रीलंका के विरुद्ध खेला हैं, इस मैच में भी भारत को 88 रनों की बड़ी जीत मिली थी. इंदौर में भारत के 100 फीसदी रिकॉर्ड को देखकर टीम इंडिया के फैन्स बेहद खुश है. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड इस बात की भविष्यवाणी कर रहा हैं कि 7 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे टी20 भारत श्रीलंका को आसानी से हरा देगा.
इंदौर में भारतीयों खिलाड़ियों ने बनाये है खास रिकॉर्ड

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष 2011 में वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 219 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा था. इसके आलावा सहवाग वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज भी हैं.
2017 में श्रीलंका के विरुद्ध खेले एकलौते टी-ट्वेंटी में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के विरुद्ध महज 35 गेंदों पर शतक लगाया था जोकि अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक हैं. रोहित के आलावा इस मैच में केएल राहुल ने भी 89 रनों की यादगार पारी खेली थी. इसके आलावा टीम इंडिया ने इसी मैदान पर टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर (260) भी बनाया था.
Discussion about this post