टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्तमान में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. वर्ष 2019 में वर्ल्डकप अफगानिस्तान के विरुद्ध हैट्रिक सहित शमी ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया था. हलांकि शमी की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अच्छी बात ये रही कि शमी का क्रिकेट प्रदर्शन उनके निजी जीवन से प्रभावित नहीं रहा.

इस लेख में हम शमी के निजी जीवन का एक ऐसा खुलासा करेंगे, जिसके बारे में जानकर उनके फैन्स हैरान रह जाएंगे. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से निकाह किया था. लेकिन उनका वैवाहिक जीवन उनके करियर से उलट बेहद खराब रहा हैं. दरअसल शमी की पत्नी हसीन ने अपने पति पर अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया हैं.

हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप के साथ-साथ पाकिस्तान की एक लड़की अलिश्बा यूसुफ के साथ नाजायज संबंध होने के संगीन आरोप लगाया है. हालाँकि पाकिस्तानी मॉडल अलिश्बा यूसुफ ने हमेशा हसीन के आरोपों को बकवास करार दियास है. अलिश्बा यूसुफ की माने तो शमी और उनके बीच कोई संबंध नहीं है.

अलिश्बा युसूफ के अनुसार वह भारतीय तूफानी मोहम्मद शमी से दुबई में बतौर फैन के रूप में मिली थी. अलिश्बा युसूफ कराची की रहने वाली पाकिस्तानी महिला है. अलिश्बा युसूफ एक शादीशुदा महिला है और उनका एक बेटा भी है. अलिश्बा की उम्र 32 वर्ष की है.

घरेलू हिंसा अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध के साथ-साथ हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने शमी के खिलाफ एक कमेटी बनाकर हसीन के आरोपों की जांच कराई थी, जिसमे वह निर्दोष साबित हुए थे. वर्तमान में शमी टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट का क्रिकेट खेल रहे है और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे है, जोकि भारतीय फैन्स के लिए बेहद खुशी की बात हैं.
Discussion about this post